Patna : पटना मेट्रो का आखिरी ट्रायल रन सोमवार को होगा। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर जनक कुमार गर्ग की अगुआई में एक टीम पूरे रूट, सिग्नलिंग सिस्टम, पटरियों की मजबूती, ट्रेन की स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम की जांच करेगी। टीम की मंजूरी मिलने के बाद ही मेट्रो के उद्घाटन की तारीख घोषित होगी।
पहले ट्रायल रन की सफलता
पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन 3 सितंबर को डिपो के 800 मीटर ट्रैक पर हुआ था। इसके बाद 7 सितंबर को तीन कोच वाली मेट्रो ने न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर का सफर एलिवेटेड ट्रैक पर पूरा किया। 16 सितंबर को भी सेफ्टी कमिश्नर की टीम ने जांच की और तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
15 रुपये न्यूनतम किराया
पटना मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इसका न्यूनतम किराया 15 रुपये तय किया गया है। न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल तक का किराया 15 रुपये और न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक 30 रुपये होगा। एक मेट्रो कोच में 300 यात्रियों की क्षमता होगी, यानी तीन कोच वाली ट्रेन में 900 लोग एक साथ सफर कर सकेंगे। हर बोगी में 360 डिग्री कैमरे और आपात स्थिति के लिए रेड बटन भी होगा, जिससे यात्री ड्राइवर से सीधे संपर्क कर सकेंगे।

मधुबनी पेंटिंग से सजी मेट्रो
पटना मेट्रो की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। नारंगी रंग की बोगियों के गेट, बॉडी और खिड़कियों पर मधुबनी पेंटिंग के स्टीकर लगाए गए हैं। छत पर भी मधुबनी डिजाइन है। बोगियों को गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा खंडहर जैसे बिहार के पर्यटन स्थलों की तस्वीरों से सजाया गया है।
Also Read : शारदीय नवरात्रि 2025 : सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा… जानें मंत्र और भोग