Ranchi : झारखंड में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले की जांच तेज हो गई है। ACB ने रविवार को राजधानी रांची के चार अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए। यह कार्रवाई हजारीबाग थाना कांड संख्या-11/2025 के तहत की गई, जिसमें आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
सुबह से शाम तक चला छापेमारी अभियान
ACB की रांची स्थित चार विशेष टीमों ने सुबह 6:15 बजे से शाम 6:15 बजे तक लगातार 12 घंटे तक कार्रवाई की। इस दौरान विनय कुमार सिंह के चुटिया स्थित अन्नतपुर का एक घर, डिबडीह स्थित एसएस मोटोजेन प्राइवेट लिमिटेड (टाटा मोटर्स शोरूम), नेक्सजेन सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और लालपुर के पीस रोड स्थित एक अपार्टमेंट को खंगाला गया।
ढेरों फाइलें और डिजिटल डिवाइस जब्त
छापेमारी के दौरान अभियुक्त विनय कुमार सिंह से जुड़े ठिकानों से 198 फाइलें, 27 सीपीयू, एक लैपटॉप, चार जमीन से संबंधित डीड और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। ACB अधिकारियों के अनुसार जब्त दस्तावेज और उपकरण इस घोटाले की जड़ों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े गंभीर आरोपों की जांच का अहम हिस्सा मानी जा रही है। बरामद सामग्री का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा, जिससे इस जटिल मामले में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Also Read : देवघर, धनबाद और कोलकाता में फा’यरिंग की जिम्मेदारी ली कुख्यात राहुल सिंह गैंग ने, जारी किया प्रेस रिलीज