Ranchi : झारखंड और बंगाल में कंपनियों को निशाना बनाकर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात राहुल सिंह गैंग ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में साफ लिखा है कि देवघर, धनबाद और कोलकाता में हाल में हुई घटनाएं जान लेने के लिए नहीं बल्कि कंपनियों को चेताने के लिए की गई हैं। देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित अलोन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर की गई फायरिंग को गैंग के सरगना राहुल सिंह (आजाद सरकार) ने अपनी करतूत बताया। उसने कहा कि कंपनी से जुड़े योगेश कात्याल और अन्य अधिकारियों को “कान का पर्दा खोलने” के लिए निशाना बनाया गया। इसी तरह, धनबाद में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट पर गोली चलाने की जिम्मेदारी भी राहुल सिंह ने ली है। गैंग ने कहा कि यह हमला सिर्फ चेतावनी देने के लिए था।
तीसरी बड़ी वारदात कोलकाता में शनिवार दोपहर हुई, जहां गोदावरी कमोडिटीज लिमिटेड के दफ्तर में गोलियां चलीं। गैंग ने इस हमले का जिम्मेदार इंद्राज भूटोरिया को बताया और साथ ही खुले शब्दों में धमकी दी कि झारखंड समेत किसी भी राज्य में कोई कंपनी बिना “मैनेजमेंट” के काम नहीं कर पाएगी। राहुल सिंह गैंग ने अपने संदेश में कंपनियों और कारोबारियों को सीधी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने उनके नियमों का पालन नहीं किया, तो जहां भी होंगे, उन्हें खोजकर निशाना बनाया जाएगा।
Also Read : कुख्यात राहुल दुबे बना अमन साहू गैंग का नया सुप्रीमो, गिरोह ने जारी किया प्रेस रिलीज
