Koderma : मां दुर्गा के दर्शन के लिए सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिए जाएंगे। पूजा समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।
जिले में करीब एक दर्जन स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन होगा। खासकर अंतिम तीन-चार दिनों में भारी भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा योजना बनाई है।
झुमरीतिलैया में लागू रहेगा रूट मैप
झुमरीतिलैया शहर में भीड़ नियंत्रण के लिए 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विशेष रूट मैप लागू रहेगा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान चार पहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा का मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं होगा। श्रद्धालु केवल पैदल ही पंडालों तक पहुंच सकेंगे। वाहन पार्किंग के लिए ड्रॉप गेट बनाए गए हैं ताकि व्यवस्था बनी रहे।

सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस और होमगार्ड
शहर में भारी संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स की तैनाती की गई है। तिलैया थाना क्षेत्र में तैनात जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि पंडालों में शांति बनी रहे और जेबकतरे जैसे अपराधियों पर नजर रखी जा सके। किसी भी घटना की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्व अपराधियों पर नजर, सीसीटीवी अनिवार्य
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्हें नोटिस भेजा गया है, और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को पूजा समितियों के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरे, डीजे प्रतिबंध, और वालंटियर व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा गया है।
नियमों का पालन करें, एसपी की अपील
एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करें।
Also Read : झिरकी गांव के पास भू-धंसान से बड़ा गड्ढा बना, भूमिगत आग से खतरा बढ़ा