Munger : बिहार में चुनावी माहौल के बीच CM नीतीश कुमार 4 अक्टूबर 2025 को मुंगेर जिले के लौह नगरी जमालपुर का दौरा करेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपCM सम्राट चौधरी, कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान CM प्रगति यात्रा के तहत घोषित 2000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
क्या होंगे प्रमुख कार्यक्रम?
CM जमालपुर में 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मदर डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे, जो बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) की जमीन पर बनेगा। इसके अलावा, बहुप्रतीक्षित गंगा पथ (मरीन ड्राइव) परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी। CM इस अवसर पर लाभुकों से जन संवाद करेंगे और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
प्रशासन की तैयारियां
जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और शिलान्यास स्थलों का निरीक्षण कर लिया गया है। सभी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि CM की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। उसी दिन माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के बावजूद सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी। अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण दौरा
यह दौरा मुंगेर के विकास और बिहार के चुनावी माहौल के लिहाज से अहम है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।