Ranchi : दुर्गापूजा के अवसर पर रांची में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शनिवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा और पुलिस उपाधीक्षक (शहर) सदर ने किया।
फ्लैग मार्च का मकसद त्योहार के दौरान शांति बनाए रखना, आम लोगों में विश्वास पैदा करना और प्रशासन की तैयारियों को दिखाना था। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती और गश्त की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि निगरानी लगातार जारी है ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें।

एसपी (नगर) पारस राणा ने जानकारी दी कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और खासतौर पर चौक-चौराहों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि दुर्गापूजा का पर्व शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
Also Read : कुख्यात राहुल दुबे बना अमन साहू गैंग का नया सुप्रीमो, गिरोह ने जारी किया प्रेस रिलीज