Ranchi : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रांची मंडल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “सतर्क” के तहत शुक्रवार की रात नामकुम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रांची पोस्ट की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार, रात लगभग 7:40 बजे चेकिंग के दौरान आरपीएफ की नजर एक युवक पर पड़ी, जिसके पास एक भारी नीले रंग का कंधे पर लटकाने वाला बैग था। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम वेदप्रकाश सिंह (उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी नवकठा, थाना मेकर, जिला सारण, बिहार) बताया और स्वीकार किया कि बैग में शराब की बोतलें हैं।
बारीकी से जांच करने पर बैग से “रॉयल झारखंड सी” ब्रांड की कुल 30 शराब की बोतलें बरामद की गईं। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से पटना होकर छपरा (बिहार) जाने की फिराक में था और वहां शराब बेचकर लाभ कमाने का इरादा था।

कार्रवाई का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट रांची के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल कुमार की निगरानी में किया गया। टीम में सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार, मुख्य आरक्षक दिनेश कुमार और फ्लाइंग टीम से आरक्षक बी.एल. मीणा शामिल थे।
पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया गया। इसके बाद, शनिवार यानी 27 सितम्बर को आरोपी और बरामद शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, रांची के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ की इस तत्परता ने रेल मार्ग के जरिए अवैध शराब की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है।