Ranchi : रातू रोड, आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा का पंडाल इनदिनों काफी चर्चा में आ गया था। सोशल मीडिया में लगातार आरआर स्पोर्टिंग क्लब को लेकर कई टिप्पणी किये जा रहे थे। क्लब के संरक्षक विक्की यादव पर भी कई तरह का आरोप लगाये जा रहे थे। आयोजन समिति ने सोशल मीडिया पर अपनी बातों को भी रखा था। लेकिन, यह मामला तूल पकड़ता ही जा रहा था। हालांकि, इन सब विवादों के बावजूद पूजा आयोजन समिति ने हार नहीं मानी और श्रद्धालुओं की भावना को किसी तरह की कोई ठेस न पहुंचे, इसको लेकर पंडाल के अंदर का थीम ही बदल डाला। अब, आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा पंडाल में मरियम की जगह कान्हा को दर्शाया गया है। इसमें कृष्ण के बालपन के अलग-अलग रुप को दर्शाया गया है।
Also Read : राष्ट्रीय युवा शक्ति ने रांची को नशा मुक्त करने का लिया संकल्प, नवरात्रि में करेंगे यह अनोखा काम