Latehar : दुर्गा पूजा के अवसर पर लातेहार पुलिस ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे, शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
पंडाल भ्रमण को लेकर दिशा-निर्देश
- पंडाल तक वाहन ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। सभी लोग अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें।
- अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे पंडाल भ्रमण पर निकलते समय बच्चों की जेब में मोबाइल नंबर और घर का पता जरूर लिखकर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके।
- पर्स और पहनी गई ज्वेलरी का ध्यान रखें, भीड़ में चोरी की घटनाएं हो सकती हैं।
सोशल मीडिया को लेकर चेतावनी
- किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो या आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।
- इस तरह की पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।
- सोशल मीडिया पर बने ग्रुप्स के सभी एडमिन जिम्मेदार होंगे कि उनके ग्रुप में कोई आपत्तिजनक पोस्ट न हो।
किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करें
लातेहार पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि की जानकारी देने के लिए निम्नलिखित नंबर जारी किए हैं
- साइबर सेल WhatsApp नंबर: 6206159795
- पुलिस हेल्पलाइन: 112
- कंट्रोल रूम: 06565-247981, 8987796308
- साइबर थाना: 9229341575
- पुलिस अधीक्षक(SP) लातेहार (मोबाइल): 9431706262
Also Read : मिग-21 ने भरी अंतिम उड़ान : 6 दशकों की सेवा के बाद चंडीगढ़ में वायुसेना ने दी विदाई
