Jamtara (Rajiv Jha) : जामताड़ा पुलिस ने हत्या और लूट के दो अलग-अलग मामलों का उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। नाला प्रखंड के शालूका गांव में भाजपा कार्यकर्ता उत्तम मंडल की हत्या और कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में बुलेट लूट की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस बात की जानकारी SP राजकुमार मेहता ने बुधवार को मीडिया के साथ साझा की।
उत्तम मंडल हत्याकांड का खुलासा
शालूका गांव में हुई उत्तम मंडल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कैंटी सहित बाबूजन, रामकृष्ण गोरांय, सुभाष गोरांय, बाबूराम और मंगल शामिल थे। नाला SDPO मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में गठित SIT ने रामकृष्ण गोरांय और सुभाष गोरांय को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, हत्या में इस्तेमाल रस्सी और अन्य सामान बरामद किए गए। मुख्य आरोपी कैंटी सहित दो अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बुलेट लूट का पर्दाफाश
30 अगस्त को रात में कर्माटांड़ थाना अंतर्गत चारघरा मोड़ के पास दो अपराधियों ने अशोक मंडल की रॉयल एनफील्ड हंटर बुलेट छीन ली थी। कर्माटांड़ थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी में मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। एक संदिग्ध व्यक्ति को हंटर बाइक पर पकड़ा गया, जो हीरापुर गांव का 23 वर्षीय मोहिम अंसारी निकला। वह मोटर वाइंडिंग का काम करता है और लालच के चलते अपराध में लिप्त हो गया। उसका एक सहयोगी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
