Ranchi : नवरात्र की शुरुआत होते ही रांची में मां दुर्गा के भक्तों की भीड़ ओर बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में पंचमी और षष्ठी के साथ यह भीड़ और अधिक बढ़ेगी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
हाल ही में ट्रैफिक एसपी का पदभार संभालने वाले आईपीएस अधिकारी राकेश सिंह, जो नक्सल क्षेत्रों में अभियान चलाने के लिए जाने जाते हैं, अब राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख पूजा पंडालों तक भक्तों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।
1100 जवान और 50 अफसर तैनात
पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 1100 ट्रैफिक जवानों और 50 से अधिक अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल भी मांगा गया है, जिसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जरूरत के अनुसार तैनात किया जाएगा।

ड्रॉप गेट, नो एंट्री और पार्किंग की व्यवस्था
पूजा के दौरान 1000 से अधिक ड्रॉप गेट बनाए जा रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नो एंट्री जोन तय किए गए हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस और जिला बल के जवान मौजूद रहेंगे। पंडालों के आसपास विशेष पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं, ताकि एंबुलेंस और जरूरी वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो।
ट्रैफिक जवानों को दी गई विशेष जिम्मेदारी
इस बार ट्रैफिक जवानों को केवल ट्रैफिक कंट्रोल ही नहीं, बल्कि सुरक्षा बनाए रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है। अगर किसी स्थान पर छेड़छाड़, छिनतई या अव्यवस्था दिखती है, तो जवानों को तुरंत सूचना देने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
भारी वाहनों पर रोक, छोटे वाहनों के लिए नया रूट
नवरात्र और विशेष रूप से विसर्जन के दिन भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने इनके लिए वैकल्पिक रूट तय किए हैं। वहीं, निजी चार पहिया वाहनों के लिए अलग डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहनों को पंडाल से कुछ दूरी पर पार्क करवाया जाएगा, ताकि दर्शन के लिए उन्हें आसानी हो।
सुरक्षित और शांतिपूर्ण दर्शन की व्यवस्था
ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि प्रशासन का पूरा ध्यान इस बात पर है कि भक्त बिना किसी परेशानी के मां दुर्गा के दर्शन कर सकें। इस बार की योजना में सुरक्षा, सुविधा और शांति – तीनों पहलुओं को प्राथमिकता दी गई है।
Also Read : तेंदुआ के वायरल वीडियो को बताया गया जंगली बिल्ली, तो फिर जमीन पर मिले फुट प्रिंट आखिरकार किसके?