Koderma : झुमरीतिलैया के मुख्य बाजार में बीती देर रात एक खिलौनों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा स्टोर जलकर खाक हो गया। घटना रात करीब 12 बजकर 6 मिनट पर हुई, जिसका पता दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से चला है।
दुकान के मालिक दिलीप कुमार को जैसे ही आग की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लपटें पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार करीब 1 बजे रात में आग बुझाई जा सकी।
स्थानीय लोग इसे शॉर्ट सर्किट का नतीजा मान रहे हैं, जबकि दिलीप कुमार को शक है कि यह जानबूझकर कराई गई घटना है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इस हादसे से दिलीप को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुए उन्होंने हाल ही में 5 लाख रुपये के नए खिलौने मंगवाए थे। पहले से मौजूद 2 लाख रुपये के स्टॉक के साथ उनका कुल नुकसान लगभग 7 लाख रुपये हो गया है।
दिलीप ने बताया कि त्योहार के समय उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन इस आगजनी ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। प्रशासन अब मामले की जांच में जुट गया है।
Also Read : सीमांचल में ओवैसी की एंट्री से गर्माई बिहार की सियासत, बोले– “हम सत्ता नहीं, अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं”