Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को चैंबर भवन में आयोजित हुई। चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में आदित्य मल्होत्रा को चैंबर का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण लोहिया और राम बांगड़, महासचिव पद पर रोहित अग्रवाल, सह सचिव पद पर नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार तथा कोषाध्यक्ष पद पर अनिल अग्रवाल का चयन किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चैंबर चुनाव में मिले सहयोग और समर्थन के लिए वे सभी सदस्यों के आभारी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरी टीम व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पिछले कार्यकाल में अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ भवन नियमितीकरण योजना को प्रभावी बनाने, मंडी टैक्स समाप्त करने, बाजार मंडियों को आदर्श स्वरूप देने, रिवाइज्ड मास्टर प्लान लागू कराने, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने, बंद खदानों को पुनः चालू कराने और राज्य में नए निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मल्होत्रा ने कहा कि जिला और प्रखंड स्तर पर चैंबर की मजबूती उनकी प्राथमिकता होगी और इसके लिए वे राज्यभर का दौरा करेंगे। साथ ही पूर्वी क्षेत्र के अन्य चैंबर्स में भी झारखण्ड चैंबर का प्रभाव बढ़ाने की पहल होगी।
बैठक के बाद चुनाव पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम को पदभार सौंपा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन, आस्था किरण, मुकेश अग्रवाल, मनीष सराफ, पूजा धाढा, अनिश बुधिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा और किशोर मंत्री भी उपस्थित रहे।