Gumla: गुमला समाहरणालय में मंगलवार को कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण और सहकारिता विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान ई-केवाईसी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को समयबद्ध लक्ष्य हासिल करने, किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं से जोड़ने और विभागीय समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि विशेष प्रखंडों में कृषि विस्तार को प्राथमिकता दी जाए और किसानों को तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाए। बैठक में बाधाओं को दूर कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।
Also read:गढ़वा में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए गए अहम निर्देश
Also read:कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन में 500 लोगों पर मामला दर्ज…
Also read:युवा, महिला, अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवी मोर्चा का गठन, झामुमो संगठन को मिले नए चेहरे