Jamshedpur : जमशेदपुर में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के गेट के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अभियान की अगुवाई अंचलाधिकारी बलवंत सिंह ने की और इस दौरान प्रशासन की मौजूदगी में कई अवैध दुकानों और झोपड़ियों को हटाया गया।
कुछ लोग प्लास्टिक से ढके अस्थायी झोपड़ों में दुकान चला रहे थे, जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया। सुबह से ही प्रखंड कार्यालय के पास जेसीबी के खड़े होने से लोगों में यह अंदेशा हो गया था कि कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है। इसी आशंका के चलते कई दुकानदारों ने खुद ही अपने ठेले और सामान हटा लिए, जबकि कुछ ने दुकानों पर ताला लगाकर मौके से दूरी बना ली।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए की गई है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान को लेकर मिलेजुले प्रतिक्रिया दी है।
Also Read : पानी भरे गड्ढे के चलते चली गयी चार मासूमों की जान, एक ही परिवार के था सभी बच्चे
Also Read : पुलिस पर फायरिंग करने वाला राहुल लूटपाट करने आया था खलारी, हफ्ता दिन पूर्व निकला था जेल से
Also Read : झारखंड HC ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की CBI जांच को मंजूरी दी…
Also Read : यूपी एटीएस ने पकड़ा झारखंड के टीएसपीसी नक्सली नगीना को, पलामू मुठभेड़ के बाद बच निकला था जंगल से