Dhanbad : रेलवे द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सतर्क” के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो यात्रियों के पास से ₹41,22,400 नकद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई स्टेशन के दक्षिणी छोर (साउथ साइड) पर स्थित लगेज स्कैनर पर की गई। चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों के पिठ्ठू बैग से भारी मात्रा में नकदी मिली, जिसे अखबार और गमछे में छिपाकर स्कैनर से बचाने की कोशिश की गई थी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान हरेंद्र प्रसाद (50) और संतोष कुमार खरवार (45) के रूप में हुई है, जो बिहार के सूर्यपुरा, जिला रोहतास के रहने वाले हैं।
आयकर विभाग को सौंपी गई नकदी
वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा ने बताया कि बरामद नकदी को आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की जांच वहीं कर रही है। फिलहाल, नकद राशि को सुरक्षित सीलबंद कर शस्त्रागार में रखा गया है।
रेल सुरक्षा बल (RPF) और CIB की टीम इस पूरे मामले की निगरानी कर रही है, और यह देखा जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम को बिना किसी वैध दस्तावेज के क्यों ले जाया जा रहा था।