
Jamshedpur : DC के सख्त निर्देशों के बावजूद एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। शनिवार को उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई डॉक्टर और स्टाफ ड्यूटी से नदारद पाए गए।
निरीक्षण के दौरान ईएनटी, आर्थो, शिशु रोग और डेंटल विभाग में डॉक्टर मौजूद थे, लेकिन मेडिसिन, सर्जरी और गायनी विभाग में सीनियर डॉक्टर नहीं मिले। वहीं मनोरोग विभाग का ओपीडी बंद पाया गया। डॉ. मांझी ने अनुपस्थित डॉक्टरों की सूची अधीक्षक और प्राचार्य को कार्रवाई के लिए भेजने की बात कही और चेतावनी दी कि भविष्य में ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
दो दिन पहले ही DC ने अस्पताल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी समय पर ड्यूटी करें और पूरे आठ घंटे की सेवा दें। इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
मरीजों और परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों के समय पर न आने से उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ता है और कई बार इलाज भी नहीं मिल पाता। पूरे कोल्हान क्षेत्र के लिए एमजीएम अस्पताल जीवनरेखा है, ऐसे में लापरवाही सीधे मरीजों की जान से खिलवाड़ के समान है।
Also read:चाईबासा के जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव, सिर कुचलकर ह’त्या की आशंका…