
Ranchi: रांची वार्ड संख्या 18 में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में आज बड़ा कदम उठाया गया। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न किया गया।
शिलान्यास समारोह के दौरान महुआ माजी ने कहा कि आम नागरिकों की सुविधा और क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रांची के हर वार्ड में आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर विक्की लोहारा, कुसुम, अक्का, सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी और वार्ड 18 के सम्मानित नागरिक शामिल हुए। लोगों ने सामुदायिक भवन के शिलान्यास का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को एक ऐसा केंद्र मिलेगा, जो न केवल सुविधाएं उपलब्ध कराएगा बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
Also read:संगठन सृजन अभियान को लेकर जिला सचिव की सह प्रभारी से मुलाकात…
Also read:COPLOT बैठक में संस्थागत समन्वय पर जोर, डॉ. महुआ माजी बनी चर्चा का केंद्र
Also read:महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर बीजेपी ने दर्ज कराया केस…