
Ranchi: एक्सपो उत्सव मेला अपने चौथे दिन पूरे रंग में दिखा। सुबह से ही लोग अपने मनपसंद सामान पर मिल रही छूट और आकर्षक ऑफर्स का आनंद लेते नजर आए। एग्जीबिटर हैंगर में किचन गैलरी, सिंक व एप्लायंस, सैनिटरी फिटिंग्स, रियल एस्टेट, एयर कंडीशनर, टाटा पावर सोलर रूफ, वीआईपी बैग्स, टाइल्स, सोलर लाइट्स, डब्ल्यूपीसी डोर्स- विंडोज़, क्यूबा हार्डवेयर फिटिंग्स, ग्रीनोवा प्लास्ट फर्नीचर, प्रीमियम फर्नीचर, प्रिंटर्स, होम डेकोर, टीवी, स्पीकर्स, कमर्शियल कूलर, ऑफिस चेयर्स, सोफा, मुरादाबाद के आर्टिफैक्ट्स, तुर्की के कारपेट, पेंटिंग्स, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, पंजाबी जूती, राजस्थान के पापड़ और बरेली के जरीदार शूट्स पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।
अर्बन हैंगर में जोधपुर की लकड़ी की कलाकारी से बने झूले, कुर्सियां और घरेलू सजावटी सामान लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। वहीं कंज्यूमर हैंगर में मसाज चेयर्स और मशीनें, ओमान के खजूर, ईरान की ज्वेलरी, केसर-इलायची, कन्नौज के इतर, अरब के परफ्यूम, बच्चों के खिलौने, डिस्काउंटेड कॉस्मेटिक्स, पंजाबी शूट्स, सिल्क और कॉटन चंदेरी साड़ियां, थाईलैंड के फुटवियर, हरियाणा की हैंडमेड जूतियां, लाइव परफ्यूम शो, सिंगापुर के डिजाइनर क्लॉक, अलीगढ़ का पीतल, कानपुर के बैग्स, हरिद्वार का गिर गाय का घी, कश्मीर के शूट्स, बनारसी सिल्क साड़ियां और गुजरात-केरल-हैदराबाद के नमकीन समेत ढेरों सामान ग्राहकों को खूब भा रहे हैं।
शुक्रवार की शाम सिंगिंग प्रतियोगिता में झारखंड के युवाओं ने अपनी कला से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं फूड जोन में भोला लिट्टी, कैफे मायसा, वाफचा के वैफल्स, रॉलिक आइसक्रीम, छोले-भटूरे, डोसा, इडली, डूस्का, कुल्फी, जूस, मॉकटेल, पानीपुरी, समोसा और जलेबी का स्वाद लोगों ने जमकर लिया।
पिंक हैंगर में महिलाओं का शॉपिंग का अलग ही अंदाज दिखा, कपड़ों और कॉस्मेटिक्स की बिक्री पूरे दिन जोरदार रही।
शनिवार की रात को मेला और खास होने वाला है। आज मिडनाइट बाजार लगेगा, जिसमें रात 11 बजे तक एंट्री रहेगी। इसके अलावा शाम 7 बजे से तंबोला का खेल भी आयोजित होगा। यह मेला सोमवार 22 सितंबर तक चलेगा।