
Sahebganj : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को शुक्रवार को साहिबगंज में याद किया गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से टाउन हॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान एक बार फिर शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग उठी।
भावुक हुए जेएमएम प्रवक्ता पंकज मिश्रा
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जेएमएम प्रवक्ता पंकज मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने शिबू सोरेन के संघर्ष और बलिदानों को याद करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
नेताओं ने बताया अद्भुत व्यक्तित्व
बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने शिबू सोरेन को याद किया। बजरंगी यादव ने कहा कि शिबू सोरेन के संकल्प से ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य बनाया। विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि शिबू सोरेन साधारण व्यक्ति नहीं थे, उनमें दिव्य शक्ति थी।
श्रद्धांजलि में शामिल हुए सैकड़ों लोग
इस मौके पर जिला उपायुक्त हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने शिबू सोरेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Also Read : अवैध सिमल लकड़ी तस्करी का बड़ा पर्दाफाश, माल लदा भुटभुटिया जब्त