
Sarhasa : भारतीय रेलवे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह साप्ताहिक ट्रेन बिहार के सहरसा से अमृतसर तक चलेगी और मधुबनी जिले के झंझारपुर जंक्शन से भी होकर गुजरेगी। यह नई सेवा बिहार और पंजाब के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ देगी।
किराया और बुकिंग
ट्रेन का स्लीपर क्लास किराया 720 रुपये तय किया गया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेन नंबर 14628 अमृत भारत एक्सप्रेस 20 सितंबर को रात 10:20 बजे अमृतसर के छेहरटा स्टेशन से झंझारपुर होते हुए सहरसा के लिए रवाना होगी। वहीं, यही रैक ट्रेन नंबर 14627 बनकर 22 सितंबर, सोमवार को दोपहर 1 बजे सहरसा से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
झंझारपुर में रुकने का समय
झंझारपुर जंक्शन पर ट्रेन दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार रात और मंगलवार को दिन-रात विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी और बुधवार तड़के 3:20 बजे अमृतसर के छेहरटा स्टेशन पहुंचेगी।
महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी
यह ट्रेन अमृतसर, जालंधर सिटी, मुरादाबाद, गोरखपुर, रक्सौल और सीतामढ़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे उत्तर भारत की यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी।
प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन किया था। अब इसका नियमित संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Also Read : देवघर में नहीं होता रावण दहन, जानिए क्यों अलग है यहां की परंपरा