
Ranchi : JSSC-CGL परीक्षा 2024 के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए तीन आरोपियों को जमानत दे दी है। कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को कोर्ट ने 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है।
यह फैसला हाईकोर्ट के जज जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में सुनाया गया। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने जोरदार पैरवी की, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली।
जांच एजेंसी CID ने इन तीनों को चार्जशीट में मुख्य आरोपी बताया था और पहले से ही वे न्यायिक हिरासत में थे। इससे पहले इसी केस में शामिल IRB के जवान रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय को भी अदालत से जमानत मिल चुकी है।
अब तक कुल छह आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, जबकि केस की जांच और भी गहराई से जारी है।
Also Read : देवघर में नहीं होता रावण दहन, जानिए क्यों अलग है यहां की परंपरा
Also Read : असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग का निधन, CM ने जताया शोक
Also Read : अवैध सिमल लकड़ी तस्करी का बड़ा पर्दाफाश, माल लदा भुटभुटिया जब्त
Also Read : बाल सुधार गृह में बाल कैदी की संदिग्ध मौ’त, जांच शुरू