
Patna : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का आज चौथा दिन है। आज वह मधेपुरा से सहरसा के लिए रवाना होंगे और वहां तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे।
तेजस्वी यादव पहली जनसभा सहरसा स्टेडियम में करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र और दोपहर 3 बजे महिषी विधानसभा क्षेत्र के गरौल चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को खगड़िया में तेजस्वी यादव ने एक 9 साल के बच्चे संतोष कुमार को अपने हेलिकॉप्टर में बुलाया और उससे बातचीत की। संतोष ने बताया कि तेजस्वी जी ने उसे पढ़ाई और अच्छे व्यवहार की सलाह दी, पेन, चॉकलेट और बिस्किट भी दिए।
इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें “बेचारा” कहा और कहा कि “राहुल गांधी ने इन्हें लूट लिया और ये उनके पीछे-पीछे लगे रहे। अब ये अकेले शक्ति प्रदर्शन करना चाह रहे हैं।” तेजस्वी की यात्रा पर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है, वहीं वे जनता से सीधा संवाद कर अपनी राजनीतिक जमीन मज़बूत करने की कोशिश में लगे हैं।
Also Read : भालुओं का हमला : 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत