
Latehar : झारखंड के लातेहार जिले में एक 60 वर्षीय वृद्ध पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। पीड़ित चिढ़ना नगेसिया अपने खेत जा रहे थे, तभी चिरोपाठ-अम्बाकोना के बीच रास्ते में भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। घटना महुआडांड़ प्रखंड में ओरसा पंचायत के अम्बाकोना गांव से सामने आई है।
ग्रामीणों ने भालुओं को खदेड़ा
हमले की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया और डंडे-पत्थर फेंककर भालुओं को भगाने में सफलता पाई। इस दौरान चिढ़ना नगेसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और मुखिया अमृता नगेशिया की मदद से उन्हें तुरंत महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉ. अमित खलखो ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
वन विभाग ने दी तत्काल सहायता
घटना की सूचना मिलते ही वनपाल महुआडांड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी और बाकी मुआवजे का आश्वासन दिया।
भालुओं की बढ़ती आवाजाही से दहशत
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जंगल से भालुओं का गांव की ओर आना बढ़ गया है। दिन के उजाले में भी खेतों और रास्तों पर भालू दिख रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल या खेतों में जाते समय सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने को कहा है, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके।