
Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र में 3 सितंबर को दिनदहाड़े हुई वर्धमान ज्वेलर्स लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। विशेष जांच दल (SIT) ने छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, हुंडई अलकाजार कार, एक बाइक और कई सामान बरामद किए गए हैं। गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
सिटी एसपी ने बताया कि एसआईटी ने सबसे पहले मुख्य अभियुक्त विष्णु शंकर राय को नवादा, बिहार से पकड़ा। उसकी निशानदेही पर औरंगाबाद से सौरभ मेहता उर्फ सोनू और पलामू से सुरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। सुरज की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में इस्तेमाल हुंडई अलकाजार कार जब्त की। वहीं विष्णु शंकर राय ने खुलासा किया कि घटना के बाद भागते समय उसने अपना देशी पिस्टल डोभो पुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
पूछताछ में तीनों अपराधियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में हुई डकैती की वारदात को कबूल किया। बता दें कि 3 सितंबर को अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े दुकान में घुसकर लूट को अंजाम दिया था।
Also read:सरायकेला में कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौ’त…