
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह अगले हफ्ते बिहार का दौरा करेंगे। वे गुरुवार को रोहतास और बेगूसराय पहुंचेंगे, जहां वे 20 जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और चुनावी रणनीति तय करेंगे।
अमित शाह सुबह 11 बजे डालमियानगर खेल मैदान पर हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, इसके बाद सड़क मार्ग से डेहरी स्थित ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब पहुंचेंगे। यहां वे लगभग 3000 एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर करीब 3 बजे वे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे, जहां वे दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पहले वे एफसीआई मैदान में सत्संग और प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बैठक में पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के सांसद, विधायक, विधान परिषद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शाहाबाद और मगध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ भी अमित शाह संवाद करेंगे, जिसमें रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के नेता शामिल होंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने बताया कि इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी ताकि एनडीए 225 सीटों पर जीत हासिल कर सके। शाहाबाद क्षेत्र में पिछली बार मिली हार के बाद इस बार भाजपा विशेष रूप से इस क्षेत्र पर ध्यान दे रही है और अमित शाह खुद इसकी कमान संभालेंगे।
अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी जिसमें स्पेशल कमांडो, बिहार मिलिट्री पुलिस के जवान और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जाएगा जिसमें 3000 कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था होगी और 15 कूलर लगाए जाएंगे। डालमियानगर खेल मैदान में हेलीपैड बनाया जाएगा, जबकि खराब मौसम में गोपाल नारायण सिंह महाविद्यालय के हेलीपैड का भी उपयोग किया जाएगा।
इस दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ने की उम्मीद है और पार्टी आगामी चुनाव को लेकर पूरी मजबूती से तैयार होगी।