Bokaro : ढ़ोरी बस्ती स्थित बालू बैंकर विवाह मंडप में मंगलवार को कुड़मी समाज की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य 20 सितम्बर को चंद्रपुरा स्टेशन पर होने वाले रेल टेका आंदोलन को सफल बनाना था।
इस बैठक की अध्यक्षता आदिवासी कुड़मी समाज बेरमो प्रखंड के बैजनाथ महतो ने की। कार्यक्रम में समाज के भाषा, संस्कृति और परंपरा के जानकार दीपक पुंरियार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समाज के हक-अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में बड़ी संख्या में बेरमो क्षेत्र के कुड़मी समाज के लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल किया जाना समय की मांग है, और इसके लिए आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि 20 सितम्बर को चंद्रपुरा में होने वाला रेल टेका आंदोलन निर्णायक होगा। सभी से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएं। कार्यक्रम के अंत में समाज के लोगों ने अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा को सहेजने और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
Also Read : सेवा पखवाड़ा में वोकल फॉर लोकल को मिलेगा बढ़ावा : प्रदीप वर्मा
Also Read : बीएलए और कलिंगा कंपनियों के खिलाफ विस्थापितों में आक्रोश, उठी रोजगार की मांग