Saraikela: खरसावां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध की योजना बना रहे दो व्यक्तियों को दबोचा जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए अपराधी का नाम राजकिशोर प्रमाणिक है, जिसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, चार गोली, एक एंड्रॉयड मोबाइल और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूम रहे हैं। सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और प्लस-2 हाई स्कूल, खरसावां के पास से दो बाइक सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अपराधि राजकिशोर प्रमाणिक उर्फ द्वारपाल पर पहले भी खरसावां थाना में पहले से केस दर्ज है। पुलिस ने घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है। इस सफलता के साथ पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के अपने प्रयासों को और मजबूत किया है।