Johar Live Desk : आज के समय में लोन लेना कई लोगों की जरूरत बन गया है चाहे घर बनवाना हो, बिज़नेस शुरू करना हो या फिर पढ़ाई के लिए फंड चाहिए हो। लेकिन अगर CIBIL स्कोर खराब हो तो बैंक लोन देने से साफ मना कर देते हैं।
CIBIL स्कोर दरअसल आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का रिपोर्ट कार्ड होता है आपने पहले अपने लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल कितनी ईमानदारी से चुकाए, यही इसमें दिखता है।
अब सवाल ये उठता है कि अगर स्कोर खराब है, तो लोन कैसे मिलेगा? घबराइए नहीं यहां हम आपको बता रहे हैं पांच आसान उपाय, जिनसे आप बिना अच्छी CIBIL स्कोर के भी पैसे का इंतजाम कर सकते हैं।
1. जॉइंट लोन लें – जब साथ हो तो बात बनती है
अगर आपकी आमदनी ठीक है लेकिन CIBIL स्कोर कम है, तो आप किसी भरोसेमंद व्यक्ति (जैसे माता-पिता, जीवनसाथी या दोस्त) के साथ जॉइंट लोन ले सकते हैं। अगर को-एप्लीकेंट का स्कोर अच्छा है, तो बैंक आसानी से लोन देने को तैयार हो जाते हैं।
2. NBFC से लोन – बैंक नहीं तो ये सही
बैंक ना कहें, तो मायूस मत होइए। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) खराब स्कोर वालों को भी लोन देती हैं। हां, ब्याज थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन प्रोसेस आसान और जल्दी होता है।
3. जमा पर लोन – आपकी सेविंग्स आपकी ताकत
अगर आपके पास फिक्स्ड डिपॉजिट, एलआईसी पॉलिसी या PPF है, तो उसके बदले लोन मिल सकता है। इसमें बैंक को ज्यादा रिस्क नहीं लगता, क्योंकि आपके पास पहले से जमा राशि है जो गारंटी का काम करती है।
4. एडवांस सैलरी लोन – जब तुरंत चाहिए पैसे
अगर आप नौकरी में हैं और तुरंत पैसों की जरूरत है, तो कुछ कंपनियां एडवांस सैलरी लोन देती हैं। इसमें आपकी सैलरी के आधार पर 2-3 गुना तक का लोन मिल सकता है। पेपरवर्क भी कम होता है और EMI में आराम से चुका सकते हैं।
5. CIBIL स्कोर सुधारें – आगे के लिए तैयारी जरूरी
भविष्य में आसानी से लोन लेना चाहते हैं तो अभी से अपने CIBIL स्कोर को सुधारें। समय पर बिल चुकाएं, बकाया खत्म करें और क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें।