Ranchi : झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले राज्यवासियों को आर्थिक राहत देने की बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं को सितंबर माह की सहायता राशि त्योहार से पहले ही दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि त्योहारों से पहले महिलाओं को आर्थिक सहारा मिल सके।
इस योजना के तहत सितंबर में 50 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में ₹2500 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। अगस्त में भी इतनी ही महिलाओं को इसका लाभ मिला था। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय जल्द ही सभी जिलों को राशि ट्रांसफर से संबंधित दिशा-निर्देश भेजेगा। यह प्रक्रिया 15 सितंबर के बाद शुरू होगी।
दिवाली और छठ से पहले अक्टूबर की राशि भी मिलेगी
राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि दीपावली और छठ त्योहार से पहले अक्टूबर महीने की राशि भी लाभुकों को दे दी जाएगी। नवंबर तक की राशि का बजट पहले ही तय कर लिया गया है और अब तक जिलों को कुल 9600 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं।
अपात्र लाभुकों पर होगी कार्रवाई
निदेशालय ने जिलों से यह जानकारी भी मांगी है कि किन-किन अपात्र लाभुकों ने योजना का गलत फायदा उठाया है। ऐसे लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की गई है।
पेंशनधारियों को भी मिलेगी तीन माह की बकाया राशि
राज्य के करीब 11.75 लाख पेंशनधारियों को भी बड़ी राहत दी गई है। जुलाई, अगस्त और सितंबर की तीन महीने की बकाया पेंशन एक साथ दी जाएगी। इसमें वृद्धा, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन के लाभुक शामिल हैं। प्रत्येक को ₹1000 प्रति माह के हिसाब से ₹3000 की राशि दी जाएगी।
पेंशन योजना राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त योजना है, जिसमें केंद्र की ओर से तय राशि के अतिरिक्त खर्च राज्य सरकार उठाती है। जून तक की पेंशन पहले ही दी जा चुकी थी।
Also Read : MP के CM मोहन यादव एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे… जानें कैसे