Jamshedpur : मानगो क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से जारी पेयजल संकट अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। विधायक सरयू राय की पहल पर जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए तीन नए मोटर और एक पैनल बोर्ड खरीदे गए हैं।
विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुराने मोटर केवल आंशिक रूप से ही काम कर रहे थे और पैनल बोर्ड भी क्षतिग्रस्त था, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। जनता की इस गंभीर समस्या को विधायक सरयू राय ने विधानसभा सत्र में उठाया था, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।
खरीदे गए तीन नए मोटरों में से एक 350 हॉर्स पावर (HP) की मोटर इंटकवेल में लगाई जाएगी, जबकि दो 150-150 HP क्षमता की मोटरें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में स्थापित की जाएंगी। इन मोटरों के साथ नया पैनल बोर्ड भी लगाया जाएगा, जिससे बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से होगी।
पिंटू सिंह ने विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये तीनों मोटर अगले बुधवार तक चालू कर दी जाएंगी। इसके बाद मानगो के लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।
Also read:चाईबासा के कुदाहातु गांव में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण ने किया प्रदर्शन