Johar Live Desk: सुप्रीम कोर्ट ने अपने मुख्य परिसर, जिसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित किया गया है, में मोबाइल फोन, कैमरा और अन्य उपकरणों से फोटो खींचने, वीडियो बनाने और सोशल मीडिया रील तैयार करने पर रोक लगा दी है।
10 सितम्बर को जारी सर्कुलर में कहा गया कि मीडिया प्रतिनिधि केवल निर्धारित लॉन क्षेत्र, जिसे लो सिक्योरिटी ज़ोन माना गया है, में ही इंटरव्यू और लाइव प्रसारण कर सकेंगे।
हाई सिक्योरिटी ज़ोन में मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाना मना होगा तथा कैमरा, ट्राइपॉड और सेल्फी-स्टिक जैसे उपकरण केवल आधिकारिक उपयोग में ही लाए जा सकेंगे।
नियम तोड़ने पर वकील, वादी, इंटर्न या लॉ क्लर्क के खिलाफ संबंधित बार एसोसिएशन या राज्य बार काउंसिल कार्रवाई करेगी। मीडिया कर्मियों द्वारा उल्लंघन करने पर उनकी सुप्रीम कोर्ट के हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एंट्री एक माह के लिए निलंबित हो सकती है। कोर्ट स्टाफ या रजिस्ट्री द्वारा नियम तोड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई होगी।
सुरक्षा कर्मियों को यह अधिकार होगा कि वे किसी भी व्यक्ति—चाहे वह वकील हो, स्टाफ हो या आगंतुक—को हाई सिक्योरिटी ज़ोन के अंदर फोटो खींचने या वीडियो बनाने से रोक सकें।
यह कदम सुप्रीम कोर्ट परिसर की सुरक्षा और मर्यादा बनाए रखने के लिए उठाया गया है।