Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को इंफॉर्मेशन के आधार पर पुलिस ने चतरा-इटखोरी रोड पर स्थित होटल स्वर्ण पैलेस और होटल परिजात रेजेंसी में छापेमारी की। इस दौरान दो जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया और दोनों होटलों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
हजारीबाग SP को मिली इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना में बताया गया था कि जी.टी. रोड और शहरी इलाकों के कुछ होटल संचालक मोटी रकम लेकर देह व्यापार के लिए कमरे दे रहे हैं। इसके बाद बरही के SDPO अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल बनाया गया।
होटलों में मिले आपत्तिजनक सामान
छापेमारी के दौरान दोनों होटलों से एक-एक जोड़ा बदहवास हालत में पकड़ा गया। होटल रजिस्टर में आगंतुकों का कोई ब्योरा नहीं मिला और संचालकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने होटलों से उपयोग किए हुए और बिना उपयोग के कंडोम सहित रजिस्टर बरामद किए।
केस दर्ज, संचालक हिरासत में
चौपारण थाने में कांड संख्या 254/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 292/296/336(3)/61(2) और अनैतिक व्यापार (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत मामला दर्ज किया गया। होटल स्वर्ण पैलेस के मालिक राजबल्लभ सिंह और होटल परिजात रेजेंसी के संचालक विवेक कुमार पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापामारी दल में ये थे शामिल
इस कार्रवाई में SDPO बरही, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सरोज सिंह चौधरी, रवि रंजन, बादल कुमार महतो, महिला चौकीदार रिया कुमारी और चौपारण थाने के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
Also read : नेपाल में राजनीतिक संकट : सुशीला कार्की ने वापस लिया नाम, कुलमान घिसिंग की दावेदारी मजबूत