Palamu : पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बुधवार को छतरपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे अंचल परिसर को बारीकी से देखा और पुलिस व्यवस्था से जुड़े कामों की समीक्षा की। निरीक्षण में सबसे पहले उन्होंने अभिलेख संधारण (रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था) की स्थिति देखी। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि अभिलेख व्यवस्थित तरीके से रखें और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद उन्होंने लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट मंगाई और कहा कि किसी भी मामले को बेवजह लंबा न खींचा जाए।
अपराध नियंत्रण पर जोर
आईजी ने अपराध नियंत्रण की स्थिति पर भी खास ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि इलाके में सक्रिय अपराधियों पर लगातार नजर रखी जाए और समय-समय पर अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराध रोकने में किसी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं होगी।
विधि-व्यवस्था की तैयारी
आईजी ने अधिकारियों से विधि-व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी की भी जानकारी ली। उन्होंने बलों की तैनाती, संवेदनशील इलाकों पर निगरानी और अचानक बिगड़ने वाले हालात से निपटने की योजना की समीक्षा की।
जनता से अच्छा व्यवहार करने का संदेश
आईजी सुनील भास्कर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे जनता से सौहार्दपूर्ण और संवेदनशील व्यवहार करें। उन्होंने कहा- “पुलिस सिर्फ कानून लागू करने वाली एजेंसी नहीं है, बल्कि जनता के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना जगाना भी उसकी जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मी जनहित से जुड़े मामलों में तुरंत और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें।”
जनता की सुरक्षा सबसे बड़ा लक्ष्य
निरीक्षण के अंत में आईजी ने कहा कि पुलिस का असली उद्देश्य जनता को सुरक्षा का अहसास कराना है। सभी पदाधिकारी और जवान अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाएं ताकि लोग पुलिस पर भरोसा कर सकें।
Also Read : सियाचिन में शहीद हुए देवघर के लाल को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि