Saraikela : कांड्रा पुलिस ने चोरी के एक मामले में नौ साल से फरार चल रहे विजय मुखी उर्फ टेरी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि बीती रात बस स्टैंड के पास गश्ती के दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान विजय मुखी उर्फ टेरी के रूप में हुई।
थाना प्रभारी ने कहा कि उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था। विधिवत कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Also read: फर्जी बीएड प्रमाणपत्र मामले में शिक्षक की नौकरी पर संकट, शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस…
Also read:बोकारो में तोड़ दिये गये एलोरा कैंटीन समेत कई मकान… जानिये क्यों
Also read:डायवर्सन बहा तो बह गई कार, परिवहन कार्यालय के 5 कर्मी थे सवार
Also read:झामुमो विधायक रामसूर्या मुंडा की तबीयत बिगड़ी, ऑपरेशन की सलाह