Ranchi : झारखंड के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें लगाई जाएंगी। इससे आम लोगों को इलाज में काफी सहुलियत होगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) को नियुक्ति पत्र सौंपने के दाैरान यह बात कही। स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में आयोजित समारोह में कहा कि इससे राज्य की आम जनता को महंगे इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को अपने जिला मुख्यालयों में ही एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा मुल सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में जो सुधार नहीं हो पाया उसे अब तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा ” हम जो बोलते हैं वो करके दिखाते हैं। राज्य में विशेषताैर पर गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिये 2100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल और छह नए मेडिकल कॉलेज जल्द ही बनेंगे। इससे गंभीर बीमारियों का इलाज झारखंड में ही संभव हो सकेगा।”
स्वास्थ मंत्री ने समारोह के दौरान शायरी सुनाते हुए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) और विरोधियों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ” मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है, कई झूठे इकट्ठे हों तो सच्चा टूट जाता है।”
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि झारखंड का स्वास्थ्य सूचकांक राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। शिशु मृत्यु दर, मातृत्व मृत्यु दर और संस्थागत प्रसव में राज्य ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।
कार्यक्रम में एनएचएम अभियान के निदेशक शशि प्रकाश झा, मेडिकल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ सान्याल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Also Read : CCL आगजनी कांड में सात अपराधी गिरफ्तार, SP क्या बता गये… देखें