Chakradharpur : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। आसनतालिया गांव के पास डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी के वैगन का लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने सैकड़ों बोरे चावल चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मंगलवार सुबह आरपीएफ की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि झाड़ियों और रेल ट्रैक के किनारे कई चावल के बोरे बिखरे पड़े थे। आरपीएफ ने चोरी के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना तब हुई जब मालगाड़ी डाउन मेन लाइन पर चक्रधरपुर की ओर जा रही थी और पोल संख्या 327/4 होम सिग्नल के पास किसी कारणवश रुक गई। मालगाड़ी रुकते ही चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए तीन वैगन से सैकड़ों बोरे चावल चोरी कर लिए।
इस क्षेत्र में पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। रेलवे प्रशासन फिलहाल मामले की जांच में जुटा है और चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी ने इस घटना पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया।
Also read: HIV पॉज़िटिव व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के मंदिरों में की चोरी, कहा- ‘भगवान से बदला’…