Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट बैठक में 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है।
नए निर्माण और योजनाएं
- विवाह मंडप योजना: मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। चरणबद्ध तरीके से राज्य के 8053 पंचायतों में विवाह मंडप बनाए जाएंगे।
- सोलर स्ट्रीट लाइट योजना: मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
- फेलोशिप योजना: मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी।
- थानों में सीसीटीवी: राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
एलपीजी आधारित शवदाह गृह
कैबिनेट ने बिहार के छह शहरों—पटना, गया, छपरा, सहरसा, भागलपुर और बेगूसराय… में एलपीजी आधारित शवदाह गृह बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इन शवदाह गृहों का संचालन ईशा फाउंडेशन (कोयंबटूर) को लीज पर दिया जाएगा।
Also Read : NIA की टीम ने बिहार के कटिहार से एक को दबोचा, पुलवामा कनेक्शन का है शक
Also Read : उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
Also Read : CM नीतीश ने दिखाई 80 पिंक बसों को हरी झंडी, महिलाओं के लिए शुरू हुई खास सुविधाएं