New Delhi : भारत के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डाला। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं। सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी और नतीजे रात 7 बजे तक आने की संभावना है। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं। राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान में हिस्सा लेते हैं।
वोटिंग से पहले बीजेपी ने रणनीति बनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर सांसदों की बैठकें कीं। यूपी के सांसद पीयूष गोयल के दफ्तर में जुटे, जबकि महाराष्ट्र के सांसद भूपेंद्र यादव के आवास पर मिले। बिहार और झारखंड के सांसदों की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पर हुई।
बीजेपी सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया है। राज्यसभा सांसद रामभाई मोकारिया ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन की जीत तय है और वह बड़े अंतर से विजयी होंगे। वहीं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा और देशभर में उत्साह का माहौल है। वहीं विपक्ष ने इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई करार दिया है, लेकिन संख्याबल एनडीए के पक्ष में है।
Also Read : भूस्खलन से फिर तबाही, दो घर ढहे, एक की मौ’त, चार लापता… जानेंं कहां