Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र में शनिवार को सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी पर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बेरमो थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने पोस्ट डालने के आरोप में एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विवादित पोस्ट की जांच की जा रही है और यदि दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नारेबाजी और विरोध
आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालते हुए विरोध जताया। इस दौरान कुछ लोगों ने उग्र नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की अपील
हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
समाजसेवियों ने की संयम बरतने की अपील
स्थानीय समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भी सभी वर्गों से अपील की कि आपसी भाईचारा बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। उनका कहना था कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है, इसलिए सभी को धैर्य रखना चाहिए।
Also Read : दो बच्चों की मां और जवान लड़के की एक साथ मिली ला’श, स्पॉट से पिस्तौल और चाकू बरामद