Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने एक जेबकतरे को रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम फै़सल अंसारी है, जो लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक का रहने वाला है। ASI अनिल कुमार ने बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर फै़सल अंसारी को जेब काटते हुए पकड़ लिया गया।
दरअसल, लातेहार निवासी यात्री सुरेश महतो ने शिकायत की थी कि ट्रेन में चढ़ते समय उनकी जेब से पैसे चोरी हो गए। शिकायत के बाद RPF की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी फै़सल अंसारी को जीआरपी (GRP) रांची के हवाले कर दिया गया। वहीं, जीआरपी थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस पूरी कार्रवाई में ASI अनिल कुमार के साथ कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल पी. कुल्लू, हेड कांस्टेबल संजय कुशवाहा और कांस्टेबल सीके सिंह समेत अन्य जवान शामिल थे।
Also Read : सड़क पार कर रहे दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने मा’री टक्कर, फिर…
Also Read : पति की ह’त्या कर घर में दफनाया बॉडी, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज निकाला जाएगा श’व
Also Read : गयाजी में कल से शुरू होगा पितृपक्ष मेला 2025 : 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद