Gumla : झारखंड के गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नावाटोली के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी बेतरह जख्मी हो गया। मृतक की शिनाख्त करीब 12 साल के फरहान मिर्दाहा के तौर पर की गई है। वहीं जख्मी बच्चे की पहचान मुर्सिल मिर्दाहा बताई जा रही है। दोनों ही बच्चे बेड़ों थाना क्षेत्र के हाटू गांव के रहने वाले थे।
हादसे का विवरण
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों बच्चे सड़क पार कर रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में फरहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुर्सिल को गंभीर हालत में भरनो अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया।
परिजनों में मातम
फरहान की मौत की खबर से उसके गांव सुपा में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई में अच्छे थे और हमेशा साथ रहते थे। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। ग्रामीणों ने हादसे पर गुस्सा जाहिर करते हुए दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
ग्रामीणों ने जाम किया NH
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भरनो ब्लॉक चौक के पास NH जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा मिले और फरार ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार किया जाए। सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि फरार वाहन और ड्राइवर का जल्द पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Also Read : पति की ह’त्या कर घर में दफनाया बॉडी, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज निकाला जाएगा श’व