Gaya : बिहार के गयाजी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) में आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। जैसे-जैसे 2025 विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टी के भीतर टकराव बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव नंदलाल मांझी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
इधर, इमामगंज प्रखंड की जिला पार्षद और ‘हम’ की नेता पार्वती देवी ने इमामगंज विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर सनसनी फैला दी है। इस सीट से वर्तमान में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विधायक हैं। पार्वती देवी ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि यदि उन्हें इमामगंज से टिकट नहीं मिला तो वह दीपा मांझी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।
इस मामले पर ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने कहा, “पार्वती देवी को पार्टी की नेता होने का लाभ मिला है, जिसके कारण वह जिला परिषद सदस्य बनीं। लोकतंत्र में सभी की इच्छाओं का सम्मान है। यदि कोई व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है, तो वह किसी के भी खिलाफ कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “किसी को विधायक पसंद नहीं, किसी को पार्टी पसंद नहीं, यह स्वतंत्र विचार है। ऐसे विचारों पर हमें कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।”
Also Read : दिल्ली-इंदौर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग