Jamtara : साइबर अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जामताड़ा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी झारखंड, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
शनिवार को जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के दुर्गापुर कोचागोड़ा गांव में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। इसके बाद साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और छापेमारी की गई।
इस छापेमारी में अल्ताफ अंसारी, इम्तियाज अंसारी (ग्राम सुब्दीडीह) और मकबूल अंसारी (ग्राम कोरीडीह) को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी साइबर अपराध में संलिप्त थे। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आरटीओ ई-चालान और एपीके फाइल इंस्टॉल करने के नाम पर लोगों को झांसा देते थे और उनकी गोपनीय जानकारी प्राप्त करके उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नौ एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वोटर आई कार्ड बरामद किया गया। ये अपराधी झारखंड, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपनी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे।
इस छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक हीरालाल महतो, विनोद सिंह और अन्य पुलिसकर्मी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।
Also Read : FSL रिपोर्ट में छात्रों के मोबाइल से मिले पेपर लीक के ठोस सबूत