Bokaro : कोयलांचल क्षेत्र के सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) में अपनी सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए 19 कर्मियों का सम्मान समारोह कथारा ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक संजय कुमार ने यूनियन प्रतिनिधियों और अन्य उपस्थित लोगों की मौजूदगी में सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र दिए और उन्हें श्रीफल व भागवत गीता भेंटकर सम्मानित किया।
महाप्रबंधक संजय कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “सेवानिवृत्ति एक निश्चित प्रक्रिया है, जो सेवा के दौरान ही निर्धारित होती है और यह दिन सभी कर्मियों के लिए आता है।” उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कंपनी से मिलने वाली राशि का सही उपयोग करने की सलाह भी दी।
इस मौके पर महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि 19 सेवानिवृत्त कर्मियों में से 11 का पेंशन चयनित हो चुका है, जबकि बाकी का प्रोसेस चल रहा है।
समारोह में एसओपी माधुरी मड़के ने महिला सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर कई पदाधिकारी, कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधि, कर्मियों के परिजन और अन्य लोग मौजूद थे।
Also Read : PM मोदी पहुंचे चीन, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
Also Read : DC ने 110 से अधिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दी कड़ी चेतावनी