Ranchi : राजधानी रांची के जुमार पुल पर शनिवार सुबह एक ट्रक का भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हादसे में किसी को चोट लगी है या नहीं। ट्रक चालक की हालत की जांच की जा रही है।
इस दुर्घटना के कारण जुमार पुल पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही हादसे के कारणों की जांच जारी है।
Also Read : रांची में कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर चालक हड़ताल पर
Also Read : भारत-जापान शिखर सम्मेलन : आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान
Also Read : पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 5 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश, 15 सितंबर को PM करेंगे उद्घाटन