Hazaribagh : हजारीबाग के बुढ़वा महादेव मंदिर चौक के पास बीती देर रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान लोहसिंघना निवासी फैज अहमद उर्फ कैश (55) के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चालक था। शव के गले पर धारदार हथियार से काटने और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि फैज की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। घटना उस वक्त की है जब वह रात में काम से घर लौट रहा था।
घायल अवस्था में फैज को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए और आक्रोश जताया।
लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हजारीबाग में उग्र आंदोलन होगा।लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read : कांके रोड में स्कूटी से जा रही मां-बेटी दुर्घटना का शिकार, दोनों की मौ’त
Also Read : उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, कई लापता, बदरीनाथ हाईवे ठप
Also Read : झारखंड में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी… जानें आज का वेदर अपडेट