Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने बीजेपी को “निकम्मी पार्टी” कहकर सनसनी फैला दी है, यह बयान घाटशिला उपचुनाव से पहले आया है।
हालांकि उपचुनाव की तैयारियाँ अभी आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हुई हैं, लेकिन राजनीतिक माहौल पहले ही गरमाना शुरू हो गया है। मंत्री अंसारी का यह बयान उस दौरान आया जब वे दिवंगत रामदास सोरेन, पूर्व शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक, के परिवार से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ राज्य मंत्री संजय प्रसाद यादव भी बुधवार देर रात जमशेदपुर में मौजूद थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सीधे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़कर अगर कोई पार्टी घाटशिला उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी, तो वह “असफल और निकम्मी” होगी। इसी बातचीत में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा भी की, लेकिन दोहराया कि “निकम्मी पार्टी” उपचुनाव में हार का सामना करेगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि दिवंगत रामदास सोरेन के परिवार को सत्ता से दूर नहीं रखा जाएगा। “निकम्मा” और “नालायक” जैसे शब्दों का प्रयोग डॉक्टर इरफान अंसारी के लिए विवाद का कारण बन सकता है।
डॉ. इरफान अंसारी अपनी स्पष्टवादी और बोल्ड टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। अब यह देखना होगा कि विपक्ष, विशेषकर बीजेपी, उनके इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है। फिलहाल, सत्ताधारी पार्टी अपने दिवंगत मंत्री के श्राद्ध कर्म में व्यस्त है, उसके बाद ही घाटशिला का राजनीतिक पारा चढ़ेगा।