Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन जैसे ही बाजार खुला, निवेशकों को झटका लगा। बीएसई सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ 81,377 अंक पर खुला, वहीं निफ्टी भी 68 अंक टूटकर 24,899 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 में से केवल 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 21 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। चार कंपनियों के शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। उधर, निफ्टी-50 में भी सिर्फ 14 शेयरों में तेजी रही, जबकि बाकी 35 लाल निशान में खुले।
किन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा असर?
टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही, जो 0.49% की बढ़त के साथ खुले। वहीं दूसरी ओर, सनफार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई और यह 0.97% नीचे खुले। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिका की नई टैरिफ नीति से बाजार पर असर
बाजार में गिरावट का एक अहम कारण अमेरिका की ओर से भारत पर 27 अगस्त से लागू होने वाला अतिरिक्त 25% टैरिफ भी माना जा रहा है। अमेरिका की इस नई अधिसूचना के बाद भारत पर कुल टैरिफ 50% तक पहुंच जाएगा। इससे निवेशकों में चिंता देखी जा रही है।
गिफ्ट निफ्टी का भी कमजोर संकेत
बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्टी (पहले SGX Nifty) भी 66 अंकों की गिरावट के साथ 24,927 पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार के कमजोर शुरुआत की ओर इशारा कर रहा था।
सोमवार को बाजार था मजबूत
गौरतलब है कि सोमवार को बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया था। सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ 81,635 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 97 अंकों की मजबूती के साथ 24,967 पर बंद हुआ था। लेकिन मंगलवार की शुरुआत ने इस बढ़त को झटका दे दिया।