Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-15 स्थित श्रीकृष्ण उद्यान कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह चोरी की कोशिश नाकाम रही। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध हालात में दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोप है कि दोनों युवक फ्लैट के पीछे से गेट काटकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे और पंखा चोरी करना चाहते थे। इस दौरान फ्लैट में मौजूद महिला की नींद खुली और शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। मौके पर ही दोनों युवकों को दबोच लिया गया।
पकड़े गए युवकों की पहचान हसनैन और शिवम मिश्रा के रूप में हुई है। हसनैन इसी कॉम्प्लेक्स में रहता है, जबकि शिवम पहले यहां किराए पर रह चुका है। हसनैन का कहना है कि वह अपने ही फ्लैट में जा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि दोनों चोरी की नीयत से आए थे।
सूचना पर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। घटना के बाद निवासियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Also read:सभी राजनीतिक दल एक समान, वोट चोरी के आरोप बेबुनियाद : मुख्य चुनाव आयुक्त